19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंध पर बहाल नर्सो की हड़ताल से चरमरायी व्यवस्था, मरीजों का होने लगा पलायन

पटना: पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल नर्सो ने आखिरकार रविवार को आक्रोशित होकर सुबह में प्रदर्शन करना शुरू किया. इस दौरान काम करनेवाली सभी नर्सो को काम करने से रोका और दोपहर तक सभी नर्सो ने हड़ताल का समर्थन कर दिया. जब इसकी खबर मेट्रोन को मिली, तो उसने सीनियर को काम संभालने को कहा […]

पटना: पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल नर्सो ने आखिरकार रविवार को आक्रोशित होकर सुबह में प्रदर्शन करना शुरू किया. इस दौरान काम करनेवाली सभी नर्सो को काम करने से रोका और दोपहर तक सभी नर्सो ने हड़ताल का समर्थन कर दिया.

जब इसकी खबर मेट्रोन को मिली, तो उसने सीनियर को काम संभालने को कहा और नर्सिग स्कूल जाकर सभी छात्राओं से सहयोग करने को कहा, लेकिन छात्रओं ने काम करने से मना कर दिया. वहीं नर्सो ने काम छोड़ कर धरना पर बैठ गयी.

दोपहर तक हालात ऐसे हो गये कि नर्सो के नहीं रहने से वार्डो में अफरातफरी मच गयी. वहीं नर्सो ने प्रदर्शन के दौरान कहा है कि उनको बिना इंटरव्यू के नियमित किया जाये. अब वह दोबारा से कोई आवेदन नहीं देंगी और उनको ऐसे ही नियमित सरकार नियमित करें. इस मांग को लेकर वह बिहार की बाकी नर्सो को एकजुट करने में जुट गयी हैं और इसकी शुरुआत रविवार को हो गयी है.

नियमित नर्से हड़ताल से रहे दूर : उधर विभागीय सूत्रों के मुताबिक रविवार को जब अस्पताल की ओर से विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, तो वहां से प्राचार्य व अधीक्षक को सोमवार को नर्सो से वार्ता करने को कहा गया. इसमें उन नर्सो को हड़ताल से अलग रहने को कहा जायेगा, जो नियमित हो चुकी हैं. अगर वह भी नियम के विरुद्ध हड़ताल करनेवाली नर्सो का सहयोग करेंगी, तो उनका रिजल्ट कैंसिल हो जायेगा और दोबारा निकलने वाले विज्ञापन में उनको आवेदन नहीं करने दिया जायेगा. विभाग का यह निर्णय नियमानुसार लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि खाली पदों को भरने के लिए मंगलवार तक विज्ञापन निकाला जायेगा. उन नर्सो को एक बार और इंटरव्यू का मौका दिया जायेगा, जिनका रिजल्ट नहीं हो पाया है. विज्ञापन लगभग ढाई हजार पदों के लिए निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें