हमारी सरकार ने बेटियों को पढ़ाने पर जोर दिया : नीतीश
जहानाबाद : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार अपनी संपर्क यात्रा के क्रम में आज जहानाबाद पहुंचे.इस दौरान उन्होंने वहां पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर तबके के विकास पर ध्यान दिया है. इसके साथ ही महिला शिक्षा पर भी जोर दिया. महिला शिक्षा के महत्व […]
जहानाबाद : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार अपनी संपर्क यात्रा के क्रम में आज जहानाबाद पहुंचे.इस दौरान उन्होंने वहां पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर तबके के विकास पर ध्यान दिया है. इसके साथ ही महिला शिक्षा पर भी जोर दिया.
महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि घर की बेटी को शिक्षित किया जाता है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है. नीतीश ने राज्य के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा को जरूरी बताया. माना जा रहा है कि नीतीश इस संपर्क यात्रा के माध्यम से अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
इससे पहले आज बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने न्याय के साथ विकास की यात्रा शुरू की है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्प है.