जहानाबाद: नीतीश की संपर्क यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार भगवान कृष्ण की तरह पर्वत को माथे पर उठा कर घूम रहे हैं और लोगों को सही संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप हमारे मालिक हैं, आप समझ सकते हैं कि गरीब आदमी गरीब हो सकता है मगर बेईमान नहीं.
नीतीश बड़े भाई हैं और लक्ष्मण के रूप में जीतन आपके साथ है. आज हमने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. जो आप ने बताया रिपोर्ट कार्ड वही है. आप चाहते थे कि लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिले मैंने वो कर दिया. अब यूनिवर्सिटी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे. अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी मान-सम्मान देना होगा. कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे इसलिए नीतीश जी संपर्क यात्र चला रहे हैं. वहीं नीतीश ने कहा कि सरकार का रिपोट कार्ड जारी हुआ. मैं मांझी जी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया.