बेटी से दुष्कर्म के प्रयास में बाप गिरफ्तार
पटना: साहब! मेरा बाप ऑटो चलाता है. मां चौका-बरतन करती है. भोर में वह काम पर निकल जाती है. इस दौरान मैं घर में अकेली रहती हूं. मौका पाकर मेरा बाप मेरे साथ ईल हरकत करता है. छह महीने से मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा है. मैं परेशान हो गयी हूं. कई […]
पटना: साहब! मेरा बाप ऑटो चलाता है. मां चौका-बरतन करती है. भोर में वह काम पर निकल जाती है. इस दौरान मैं घर में अकेली रहती हूं. मौका पाकर मेरा बाप मेरे साथ ईल हरकत करता है.
छह महीने से मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा है. मैं परेशान हो गयी हूं. कई बार मां को बताना चाही, लेकिन नहीं बता सकी. अब जबरदस्ती करता है. साहब, उसे जेल भेज दीजिए, नहीं तो वह मुङो मार देगा. राजधानी में रहनेवाली 14 वर्षीया किशोरी की इस शिकायत ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं. घटना से मानसिक परेशानी ङोल रही किशोरी का सब्र सोमवार की देर रात टूट गया.
उसने आप बीती अपने मां को बतायी. इसके बाद मां-बेटी सीधे बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंच गयी. पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के प्रयास व धमकी देने के आरोप में एफआइआर दर्ज कर ली. इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसकी भनक जब आरोपित को लगी, तो वह घर छोड़ कर भाग गया. लेकिन, आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.