बिहार: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 2 किशोरों की मौत, दो घंटे की मशक्कत के बाद मिले दोनों के शव
समस्तीपुर में गर्मी बढ़ने के बाद करीब 10 किशोरों का एक ग्रुप बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया. इस दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चले गए. दोनों गहरे पानी में डूब गए और दोनों की मौत हो गयी. करीब 2 घंटे के बाद शव बरामद हुआ. परिजनों में कोहराम मचा है.
Bihar News: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए दो किशोरों की मौत हो गयी. नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. गर्मी से राहत लेने के लिए करीब 10 बच्चे नदी में स्नान करने गए थे और इसी दौरान दो बच्चे पांव फिसलने की वजह से गहरे पानी में जाकर डूब गए. वहीं घंटों जद्दोजहद के बाद दोनों के शवों को गोताखोरों ने बरामद किया. परिजनों में कोहराम मचा है.
स्नान के दौरान दो किशोर डूबे
जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा बूढ़ी गंडक नदी के सोमनहा घाट पर स्नान के दौरान दो किशोर की डूबकर मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोर की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लाश को पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत किशोर की पहचान सोमनाहा कामती टोल गांव निवासी रामबरन राय के नौ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार व विजय राय के पुत्र 10 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गयी है.
10 बच्चे नहाने गए थे बूढी गंडक
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि मंगलवार को भीषण गर्मी के कारण करीब 10 बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में एक साथ स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पांव फिसलने से दो किशोर गहरे पानी में चले गये. एक-दूसरे को बचाने के दौरान दोनों किशोर की डूबने से मौत हो गयी.
शव को गोताखोरों ने निकाला
बच्चों के डूबने की सूचना सीओ कमलेश कुमार को दी गयी. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे सीओ व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को खोजा गया और गोताखोरों के द्वारा दोनों के शव को निकाला गया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर भेज दिया है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि आपदा से मिलने वाली अनुदान की राशि मृतक के परिजनों को दी जायेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan