सारण में एक फूस के घर में आग लगने से दो मासूम भाई जिंदा जल गये. मृत बच्चों में धर्मेंद्र साह व अनिता देवी के पुत्र आठ वर्षीय आर्यन और तीन वर्षीय अभय शामिल हैं. एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के हथिसार कोरार टोला की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे. सोमवार की दोपहर दो बजे दोनों बच्चे स्कूल से घर आये और खाना खाने के बाद घर के बगल में ही फूस की झोंपड़ी में जाकर खेलने लगे. इसी बीच बच्चों की मां किराना दुकान पर राशन लेने चली गयी. वहीं, उनकी बुआ व अन्य दो भाई घर में ही बैठ कर कुछ काम कर रहे थे. इसी बीच झोंपड़ी से आग की लपटें उठने लगी. यह देख कर ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
ग्रामीणों ने जब दमकल को सूचना दी तो उस समय किसी को भी यह पता नहीं था कि दोनों बच्चे झोंपड़ी में मौजूद हैं. जब फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तो उसमें दो बच्चे झुलसे हुए नजर आये, जिन्हें बाहर निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चों के पिता कुछ दिन पहले ही रोजगार के लिए अरब देश गये हैं.
वहीं, घटना के समय बच्चों के दादा गांव में सब्जी बेचने गये थे और दादी खेत में काम करने चली गयी थी. घटना की सूचना मिलने पर सीओ रविशंकर पांडेय व ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह मौके पर पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझा चुके थे. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि, ग्रामीण चूल्हे की चिनगारी से झोंपड़ी में आग लगने की बात कह रहे हैं.