बेगूसराय. शहर में स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के चचियाही बांध के समीप की है. बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखमिनिया चचियाही बांध पर गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान दो किशोर की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया
घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बच्चों को बलिया अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मृत बच्चों की पहचान लखमिनिया वार्ड नंबर 28 भवनटोली निवासी नंदन यादव के 7 वर्षीय पुत्र हिमाशु कुमार जबकि दूसरे की पहचान विकास यादव के 9 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है.
गड्ढे में नहाने के लिए जाया करते थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से दोनों युवक बांध पर पुल के समीप बड़े गड्ढे में नहाने के लिए जाया करता था, जबकि उसे घर वाले मना भी किया करते थे. बावजूद उसके आज भी नहाने के क्रम में डूब कर दोनों बालक की मौत हो गई है. बताया जाता है की गंगा नदी के पानी जो गड्ढा में जमा हुआ था. उसी में नहाने के लिए जाया करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना पर संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव ने दुख व्यक्त किया है. एक साथ दो बच्चे की मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है.
कुआं में डूबने से मौत, तीन बहनों के बाद अकेला भाई था शाहिल
एक अन्य घटना में हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण गांव में अपने दोस्त के साथ कुंआ पर स्नान करने गया 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद जहां परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना पाते ही शामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
दोस्त के साथ कुआं पर नहाने गया था
जानकारी के अनुसार देर शाम अग्रहण गांव निवासी शैलेंद्र कुमार यादव का 12 वर्षीय पुत्र साहिल राज अपने एक दोस्त के साथ कुआं पर नहाने गया था. कुआं से पानी निकालने के क्रम में वह असंतुलित होकर कुआं में गिर गया. इसके बाद उसके दोस्त ने इसकी जानकारी साहिल के घरवालों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण कुआं की ओर दौड़े और काफी मशक्कत से साहिल को कुआं से निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
तीन बहनों के बाद वह अकेला भाई था
परिजनों ने इसकी सूचना शामपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद शामपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि काफी मन्नत के बाद साहिल का जन्म हुआ था. तीन बहनों के बाद वह अकेला भाई था. मृतक के पिता शैलेंद्र यादव राजमिस्त्री का काम करता है. वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर ऐसी दर्द विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों की चीख-पुकार से सबों की आंखें नम हो गयी.