फाइल- 15- प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल के छात्राओं ने निकाली तिरंगा मार्च
प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल के छात्राओं ने निकाली तिरंगा मार्च
चौसा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को नगर के बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्राओं ने तिरंगा मार्च यात्रा निकाली. मार्च को हेडमास्टर मिथिलेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौरान सभी छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आयी. इस मौके पर मौजूद बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन और शान का प्रतीक है. इस तिरंगे के सम्मान में अनेक वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. बीइओ हृकेश कुमार ने कहा कि इस तिरंगे का सम्मान सदैव करना चाहिए. ये तिरंगा सिर्फ तीन रंग का कपड़ा नहीं, बल्कि हमारे देश के लिए भगवान शिव के मुकुट पर सुशोभित चन्द्रमा के समान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है