किशनगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंदा
किशनगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो युवक की मौत हो गयी. दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
किशनगंज. किशनगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो युवक की मौत हो गयी. दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. किशनगंज-ठाकुरगंज मेन रोड पर मीरामनी पुल के पास काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.
दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. ओपी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर थाने ले आया गया है. मालिक को सूचना दी गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छत्तरगाछ से बेलबाड़ी आ रहे थे
मरने वालों की पहचान बेलबाड़ी गांव निवासी मंसूर आलम (26) और रसिया पंचायत निवासी अशफाक आलम (22) के रूप में हुई है, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार देर रात दोनों छत्तरगाछ से बेलबाड़ी आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.