Loading election data...

सोनपुर मेला परिसर में बनेंगे 20 स्विस कॉटेज, जानें कैसी होगी सुविधा, कितना होगा किराया

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक हरेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को मेले में ठहराने की उत्तम व्यवस्था होगी. रेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो रेंट 2019 में था, वही रेंट इस बार रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 1:14 PM

पटना. दो साल बाद विश्व विख्यात सोनपुर पशु मेला में 20 स्विस कॉटेज बनेंगे. इसमें फाइव स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं होंगी. इस बात की जानकारी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक हरेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को मेले में ठहराने की उत्तम व्यवस्था होगी. रेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो रेंट 2019 में था, वही रेंट इस बार रखा गया है.

छह से 12 नवंबर तक कॉटेज में ठहरना काफी महंगा होगा

प्रसाद ने बताया कि इस छह नवंबर से मेला शुरू हो रहा है. छह से 12 नवंबर तक कॉटेज में ठहरना काफी महंगा होगा. इस दौरान मेहमान को छह हजार रुपये के साथ जीएसटी का भी भुगतान करना होगा.13 नवंबर से 19 नवंबर तक कॉटेज में ठहरने के लिए चार हजार रुपये (जीएसटी अतिरिक्त ) देने होंगे, जबकि 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ठहरने पर प्रति कॉटेज 2500 (जीएसटी अतिरिक्त ) तथा 27 नवंबर से सात दिसंबर तक ठहरने पर प्रति कॉटेज 1500 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त ) शुल्क देना होगा.

स्विस कॉटेज की बुकिंग ऑनलाइन होगी

उन्होंने बताया कि स्विस कॉटेज की बुकिंग ऑनलाइन होगी. कॉटेज के आसपास ग्रामीण माहौल का आनंद देने की योजना है. कॉटेज में एक लॉबी भी होगी, जिसमें एलइडी टीवी सेट भी लगा होगा. उन्होंने बताया कि इसका किराया हफ्ते दर हफ्ते कम होगा. शुरुआत में विदेशी मेहमान आते हैं, इसलिए शुल्क महंगा होता है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. तंबू आकार का कॉटेज बाहर से बेहद मजबूत और अंदर से अत्यंत आरामदायक होते हैं.

ठंडा और गर्म पानी मिलेगा

फ्लोरिंग से लेकर बेड और बाथरूम तक सभी पूरी तरह हाईटेक होते हैं. इसमें वेस्टर्न बाथरूम और इससे ठंडा और गर्म पानी मिलेगा. पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि दो साल बाद आयोजित हो रहे सोनपुर मेले में देश-विदेश से इस बार पर्यटक आयेंगे. वैसे आनलाइन बुकिंग आरंभ होने के बाद ही पर्यटकों का इसके प्रति रुझान का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version