200 कंपनियां बिहार के आइटीआइ छात्रों को मार्च तक देंगी जॉब, नौकरी लेने वालों का बनेगा डेटाबेस
कोरोना गाइडलाइन के साथ मार्च तक राज्य भर में देश की लगभग दो सौ बड़ी कंपनियों को जॉब कैंप लगाने के लिये आमंत्रित किया जायेगा, जिसमें आइटीआइ पास छात्रों को मौका मिलेगा.
पटना. कोरोना गाइडलाइन के साथ मार्च तक राज्य भर में देश की लगभग दो सौ बड़ी कंपनियों को जॉब कैंप लगाने के लिये आमंत्रित किया जायेगा, जिसमें आइटीआइ पास छात्रों को मौका मिलेगा.
श्रम संसाधन विभाग ने दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई व कोलकाता सहित अन्य राज्यों से भी जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण भेजा जायेगा. इसमें ऐसे छात्रों को भी जॉब मिल सकेगा, जो पास हो चुके हैं या पास होने वाले हैं.
अधिकारियों के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच में यह रोजगार मेला लगना है. इसमें वैसी कंपनियां होंगी, जिससे लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके.
छात्रों को रोजगार के साथ देगा मार्गदर्शन : रोजगार मेले में छात्रों को रोजगार व मार्गदर्शन दोनों मिलेंगे. नये और पुराने ट्रेड में डिग्री लेने वाले छात्रों को नौकरी देने वाली कंपनियों का चयन करने के लिए नियोजन में विशेष टीम होगी.
इन टीमों की जिम्मेदारी होगी कि वह वैसी कंपनियों का चयन करें, जो नौकरी देने के बाद छात्रों को बिना किसी कारण के हटा भी नहीं सकें.
तैयार हो रहा एप
रोजगार मेले में नौकरी पाने वालों का एक अलग से डेटाबेस होगा. इसमें उन युवाओं का ब्योरा होगा, जिनको नौकरी मिली है.
कंपनी नौकरी देने के बाद अगर बिना किसी कारण के नौकरी से हटा रही है, तो उस कंपनी की शिकायत के लिए एप के माध्यम से जानकारी विभाग को मिल सकती है.
अभी तक ऐसी निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे विभाग को नहीं मालूम है कि नौकरी मिलने के बाद कितने लोगों ने नौकरी छोड़ दी या निकाल दिया गया.
बिहार में आइटीआइ
– प्राइवेट : 1062
– सरकारी : 149
आइटीआइ में छात्रों की संख्या
प्राइवेट : एक लाख दो हजार
रकारी : 27000
Posted by Ashish Jha