18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में घर पर गिरा 200 साल पुराना पेड़, 80 साल के बुजुर्ग की दबकर मौत

बिहार के बेतिया में एक 200 साल पुराना पेड़ गिर गया है. विशालकाय पेड़ के नीचे दबने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है. वहीं परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया.

बेतिया. बिहार के बेतिया में एक 200 साल पुराना पेड़ गिर गया है. विशालकाय पेड़ के नीचे दबने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है. वहीं परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है. घटना पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के शनिचरी थाना क्षेत्र में गोरा बेलवां गांव की है.

दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि योगापट्टी के शनिचरी थाना क्षेत्र के गोरा बेलवां गांव में शनिचरी से मच्छरगांवा जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे काफी पुराना पेड़ एक घर पर गिर गया. करीब दो सौ साल पुराना सूखी हुई पकड़ी का पेड़ नजदीक के एक घर पर गिर गया. पेड़ गिरने के बाद गोरा बेलवां गांव निवासी पारस पासवान (80 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं घर में मौजूद उनकी बहू और पोते की हालत बेहद ही गंभीर हो गयी है. बहू का नाम शिला देवी (30 साल) और पोते का नाम गोविंद कुमार है. बताया जाता है कि दोनों लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गये.

मुख्य सड़क रहा घंटों जाम  

पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद शनिचरी थाना पुलिस पहुंची. योगापट्टी पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से पेड़ के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. वही पेड़ के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. वहां उन दोनों घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने इस परिवार की आजिविका के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए शनिचरी- योगापट्टी मुख्य सड़क को भी घंटों तक जाम रखा. बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें