पुनपुन में आज होगी नीतीश की संकल्प यात्रा

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की संकल्प यात्रा के पहले चरण का शनिवार को समापन हो जायेगा. वे पटना के पुनपुन के एसएमडी कॉलेज मैदान में जदयू के बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के राजनीतिक सम्मेलन में शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 1:01 AM

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की संकल्प यात्रा के पहले चरण का शनिवार को समापन हो जायेगा. वे पटना के पुनपुन के एसएमडी कॉलेज मैदान में जदयू के बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के राजनीतिक सम्मेलन में शामिल होंगे.

उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, विधायक अरुण मांझी समेत कई विधान पार्षद भी शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 11 बजे ही शुरू हो जायेगा, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब सवा 12 बजे सम्मेलन में पहुंचेंगे. वे पटना जिले के कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के टिप्स देंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार करने, आनेवाली चुनौतियों की चर्चा के साथ-साथ उनसे निबटने के उपाये भी बतायेंगे. केंद्र सरकार की वादाखिलाफी और बिहार के साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करायेंगे.

पटना के पुनपुन में राजनीतिक सम्मेलन के बाद संपर्क यात्रा का पहला चरण खत्म हो जायेगा. नीतीश कुमार ने 13 नवंबर को बेतिया से संपर्क यात्रा का शुभारंभ किया था. हर दिन दो-दो जिलों में राजनीतिक सम्मलेन को उन्होंने संबोधित किया. 16 दिनों में 33 जिलों के कार्यकर्ताओं उन्होंने टिप्स दिये और चुनाव की तैयारी ग्रास रूट लेवल पर करने की नसीहत भी दी. अब चार जिलों में वे ट्रेन से संपर्क यात्रा करेंगे. इसके बाद संपर्क यात्रा के दूसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र वार सभा और रैली होगी. इस सभा व रैली में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे.

आठ हजार कार्यकताओं के बैठने की व्यवस्था

पटना जिले के पुनपुन में राजनीतिक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच और टेंट तैयार कर लिये गये हैं. आठ हजार कार्यकर्ताओं के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. सम्मेलन 11 बजे शुरू हो जायेगा. शुरुआत में प्रखंडों के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सम्मेलन की तैयारी और इसकी सफलता को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रकोष्ठों, महानगर और छात्र सेवादल के नेता-कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version