जनता से जो वायदे किये हैं उन्हें जरूर पूरा करेंगे: नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की रात संपर्क यात्रा के पहले चरण की समाप्ति की पूर्व संध्या पर यात्रा के संस्मरणों को फेसबुक पर ताजा किया. उन्होंने लिखा, संपर्क यात्रा के पहले चरण में करीब चार हजार किलोमीटर की यात्रा कर 33 जिलों के कार्यकर्ताओं से 31 जिला राजनीतिक सम्मेलन में संवाद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 1:03 AM

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की रात संपर्क यात्रा के पहले चरण की समाप्ति की पूर्व संध्या पर यात्रा के संस्मरणों को फेसबुक पर ताजा किया. उन्होंने लिखा, संपर्क यात्रा के पहले चरण में करीब चार हजार किलोमीटर की यात्रा कर 33 जिलों के कार्यकर्ताओं से 31 जिला राजनीतिक सम्मेलन में संवाद कर कुछ देर पहले पटना लौटा.

हर सम्मेलन में ऐसे हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जो बूथ,गांव,वार्ड,प्रखंड और नगर स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते रहते हैं. साथ ही अपने स्तर पर होने वाली बहस का रुख तय करते हैं. बिहार में जदयू लगातार सकारात्मक कार्यक्रमों में जुटी रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इस संघर्ष को जन-जन की आवाज बनाने के लिए पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. हमने जो वायदे किये हैं उन्हें पूरा करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारी प्रतिबद्धता है किन्याय के साथ विकास के रास्ते पर चलेंगे और समाज में समरसता कायम रखेंगे.

संपर्क यात्रा में करीब-करीब पूरा बिहार घूमने का मौका मिला है. शाम को जहां-जहां से गुजरा. दूर-दूर तक रोशनी झलक रही थी. हालांकि,अभी और काम करना है.

15 अगस्त, 2012 को बिजली की स्थिति सुधारने का जो वायदा किया था वह पूरा हो रहा है. लोकसभा चुनाव में जब समाज में बहस करने की बारी आयी तो हमारे कार्यकर्ता बेबाकी से जुबान नहीं चला सके. इसका कारण था कि सरकार और संगठन के बीच पुल कमजोर था. संवाद में तत्परता नहीं थी. इसलिए जदयू के कार्यकर्ता भाजपा के भीषण प्रचार और अफवाह तंत्र का जवाब नहीं दे सके. जिला राजनीतिक सम्मेलन में अपने संवाद से इसी पक्ष को अधिक मजबूत किया है. यकीन है कि अब कार्यकर्ता अपने स्तर पर हर बहस में मुखर होकर अपनी बात रखेंगे. शनिवार को पटना जिला राजनीतिक सम्मेलन में संवाद का सिलसिला आगे बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version