Loading election data...

बिहार में भाजपा मुसलमानों को देगी अधिक टिकट:मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में अल्पसंख्यकों को भाजपा टिकट देगी. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में 20 से अधिक को टिकट दिया है. पश्चिम बंगाल में भी एक लाख से अधिक मुसलिम भाजपा की सदस्यता लेनेवाले हैं. इससे तथाकथित सेक्युलरों में बौखलाहट है. वे विद्यापति भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 11:48 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में अल्पसंख्यकों को भाजपा टिकट देगी. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में 20 से अधिक को टिकट दिया है. पश्चिम बंगाल में भी एक लाख से अधिक मुसलिम भाजपा की सदस्यता लेनेवाले हैं.
इससे तथाकथित सेक्युलरों में बौखलाहट है. वे विद्यापति भवन में मुसलिम बेदारी यात्र द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा, भाजपा को अल्पसंख्यक विरोधी कहा जाता है, लेकिन मेरे ही वित्त मंत्री रहते सबसे अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी हुई. गंठबंधन टूटने के बाद एक साल में सरकार इस मद में 40 करोड़ भी खर्च नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वोट की खातिर अल्पसंख्यकों के बीच नफरत के बीज बोये.
मोदी ने कहा, भाजपा शासित गुजरात से हज के लिए 37 हजार लोग जाते हैं. बिहार में 10 हजार का कोटा है, लेकिन 6700 लोग ही हज यात्र कर सके. बिहार के सीमांचल के 10 हजार मुसलिम बच्चे गुजरात के मदरसे में शिक्षा लेते हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए ऋण योजना मेरे कार्यकाल में शुरू की गयी. बिहार सरकार ने 2013-14 में 15 करोड़ का प्रावधान किया, पर मात्र 322 छात्रों को तीन करोड़ का ऋण दिया गया. उन्होंने कहा कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि के लिए राज्य सरकार ने अब तक जमीन नहीं दी है.
अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सिर्फ 23 जिलों व लड़कियों के लिए केवल दो छात्रवास बने हैं. केंद्र ने एमएसडी योजना के तहत बिहार के सात मुसलिम बहुल जिलों के लिए 523 करोड़ दिये. इस राशि से पांच साल में राज्य सरकार मात्र 201 करोड़ ही खर्च कर सकी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा, बेदारी यात्र पूरे राज्य में जायेगी. समारोह को विधायक अरुण कुमार सिन्हा व भाजपा में शामिल हुए सरवर आबदीन ने भी संबोधित किया. संचालन अशोक भट्ट ने किया. मौके पर दानिश आबदीन भाजपा में शामिल हुए.
वोट के लिए मुसलमानों का अब तक इस्तेमाल: जमशेद
पूर्व मंत्री और मुसलिम बेदारी यात्र के संयोजक जमशेद अशरफ ने कहा कि मुसलिमों का वोट के लिए हमेशा उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि मौत के डर से कब तक जिंदगी खराब करोगे. देश में आजादी के बाद से अब तक 47 हजार दंगे हुए हैं. गुजरात के एक दंगे को छोड़ कर सभी किसके सरकार में हुआ है? उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके वोट के बिना भी सरकार बन गयी. ऐसे में हम हाशिये पर रह जायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश मुसलमानों को वेबकूफ बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version