पटना जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेन में जोन की ओर से सुरक्षा में तैनात जवान की बोगी में यदि चोरी, डकैती या फिर कोई अन्य वारदात होती है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उनको चाजर्शीट देने से लेकर, वेतन वृद्धि, पदोन्नति रोकने आदि जैसे ठोस कदम उठाये जा सकते हैं. कार्रवाई आरपीएफ के बड़े स्तर के अधिकारी करेंगे.
क्यों पड़ी जरूरत
अभी स्थिति है कि यात्रियों के साथ कोई घटना होती है, तो ट्रेन में चक्कर लगा कर सुरक्षाकर्मियों को ढूंढ़ना पड़ता है. स्टेशन पर उतर कर शिकायत दर्ज करानी होती है. कई बार तो यात्री जल्दबाजी के चक्कर में शिकायत भी दर्ज नहीं कराते हैं. ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. नयी व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा होगी व जवान भी अपनी डय़ूटी जिम्मेवारी से निभायेंगे.
निर्देश का होगा पालन
ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल बोर्ड के सुरक्षा आयुक्त ने ऐसे निर्देश दिये हैं. लेकिन, दानापुर मंडल में अभी 40 से अधिक जवान कश्मीर विधानसभा चुनाव की डय़ूटी में लगाये गये हैं. वहां से उनके लौटने पर जवानों की पूर्ति होने के बाद सुरक्षा में बढ़ोतरी व निर्देश का पालन होने लगेगा.
राजेश लाल, कमांडेट, आरपीएफ