चंदवे में छेड़खानी, दो गुटों में मारपीट

पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे गांव में एक जुलाई की शाम छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. इसमें कई लड़कियां भी शामिल हैं. मारपीट में घायल नूरजहां और शेर अली को अपोलो अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे गांव में एक जुलाई की शाम छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. इसमें कई लड़कियां भी शामिल हैं.

मारपीट में घायल नूरजहां और शेर अली को अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. डीएसपी बीबी तिर्की के नेतृत्व चंदवे गांव में रैप के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

गांव में कैंप कर रही है पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार चंदवे गांव की कुछ लड़कियां व महिलाएं घर के पास चापाकल से पानी भरने गयी थीं. वहां पहले से गांव के सज्जद, सद्दाम, मतिन, तबरेज, जियाउल, कमरुल, नुरजम, सलाम और कलाम मौजूद थे. ग्रामीणों का आरोप है कि वहां मौजूद युवकों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी ्रकी. जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वहां मौजूद युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में कई लड़कियों के भी घायल होने की सूचना है.

बाद में लड़कियों के परिजनों ने आरोपियों के घर पर पथराव किया और एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने पिठोरिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.बाद में डीएसपी बीबी तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता, प्रभारी एचएन सिंह सशस्त्र जवानों के साथ वहां पहुंचे. पुलिस वहां कैंप कर रही है. इधर, घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version