पटना: बिहार में छह नये पॉलिटेक्निक खुलेंगे. नये सत्र (2015-16) से इनमें पढ़ाई शुरू हो जायेगी. सभी में चार-चार ब्रांच चलेंगे और हर में 60-60 सीटें रहेंगी. इस तरह एक सत्र में एक पॉलिटेक्निक में 240 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा.
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. मोतिहारी, मधुबनी, डेहरी-ऑन-सोन, वैशाली, लखीसराय व अस्थावां (नालंदा) में खुलनेवाले इन पॉलिटेक्निकों के लिए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की मंजूरी भी मिल चुकी है. मोतिहारी व मधुबनी में पॉलिटेक्निक खुलने की मंजूरी वर्तमान सत्र से ही मिल गयी थी, लेकिन समय पर भवन निर्माण नहीं पूरा नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो सके. नये सत्र से इन दोनों शहरों समेत डेहरी-ऑन-सोन, वैशाली, लखीसराय व अस्थावां में पॉलिटेक्निक खोलने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. सभी जगहों पर भवन निर्माण का काम चल रहा है और नये सत्र से पहले पूरा होने की उम्मीद है. बिहार में फिलहाल 14 सरकारी और करीब 21 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज चल रहे हैं.
सभी में 120-240 छात्र-छात्रएं नामांकित हैं. छह नये पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल जाने से नये सत्र से करीब 1440 छात्र-छत्राओं का नामांकन सरकारी पॉलिटेक्निक में हो सकेगा.