बिहार: पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट पर पाक जिंदाबाद के नारे
भागलपुर: भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद स्थापित हुआ पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद करेगा, यह सुन पहली दफा आश्चर्य जरूर हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट पर न सिर्फ पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा नारा अपलोड है, बल्कि यह नारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के ऊपर लिखा हुआ है. एक […]
भागलपुर: भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद स्थापित हुआ पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद करेगा, यह सुन पहली दफा आश्चर्य जरूर हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट पर न सिर्फ पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा नारा अपलोड है, बल्कि यह नारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के ऊपर लिखा हुआ है. एक प्रतिष्ठित संस्थान की वेबसाइट पर इस तरह की तसवीर कैसे और किसने अपलोड की, यह जांच का विषय हो सकता है.
जिम्मेदार व्यक्ति ही वेबसाइट पर करता है अपलोड : कंप्यूटर के जानकारों की मानें, तो किसी भी वेबसाइट को ऑपरेट करने का जिम्मा जिनके पास होता है, वही व्यक्ति उस वेबसाइट पर कोई भी तसवीर अपलोड कर सकता है या कोई सूचना डाल सकता है. कंप्यूटर के जानकारों का यह भी कहना है कि वेबसाइट हैक किये जाने पर स्थिति भिन्न हो सकती है. लेकिन पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट हाल के दिनों में हैक होने की कोई सूचना नहीं है.
हो सकता है वेबसाइट हैक हो गयी हो : प्राचार्य
पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीवीआरके राव ने बताया कि एक एजेंसी ने कॉलेज की वेबसाइट बनायी थी. वेबसाइट बनने के बाद एक अनिल जी थे, जो इसका मेंटेनेंस करते थे. फिलहाल उनको वार्षिक रखरखाव की राशि हमने नहीं दी है. तीन-चार माह पूर्व हमने वेबसाइट खोली थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा था. हो सकता है इस बीच वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया हो. साइबर क्राइम से संबंधित कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी से मिलेंगे. जरूरत महसूस हुई, तो एफआइआर भी दर्ज करायेंगे.