पटना . राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब 266 हो गयी है. बुधवार को राज्य में 244 ब्लैक फंगस के रोगी थे इसमें शुक्रवार को 22 नये मरीज शामिल हो गये हैं. कोरोना के कारण शुक्रवार को एक की मौत हो गयी है.
अभी तक आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के छह मरीजों की मौत हो गयी है. यहां पर शुक्रवार को किसी भी मरीज की भर्ती नहीं हुई है. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में शुक्रवार को कुल 98 मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित होकर भर्ती हैं.
उधर पटना एम्स में शुक्रवार को कुल 66 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ओपीडी में कुल 40 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमें से चार को भर्ती कर लिया गया.
एम्स में भर्ती कुल मरीजों में आधे कोविड संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित होने के बाद भर्ती हैं जबकि आधे मरीज पोस्ट कोविड ब्लैक फंगस के रोगी हो गये हैं. इसके लिए 20 बेड का आइसीयू शुरू किया गया है जबकि 30 बेड का डेकेयर कोविड मरीजों के लिए शुरू किया गया है.
Posted by Ashish Jha