14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा: 22 ट्रेनें आपकी यात्रा बनायेंगी आसान, नयी दिल्ली, हावड़ा, अमृतसर के लिए चलेंगी 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Irctc/Indian Railways: छठ पूजा संपन्न होने के बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर सहित अन्य जगहों के लिए 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी है.

पटना. छठ पूजा संपन्न होने के बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर सहित अन्य जगहों के लिए 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी है. गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपर फास्ट 12, 14, 16 व 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे, 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना 13, 15 व 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23:10 बजे, 03358 दानापुर-हावड़ा 12 नवंबर को दानापुर से 14:30 बजे, 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस 13 व 16 नवंबर को राजगीर से 14:45 बजे, 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर 14 व 17 नवंबर को आनंद विहार से 12:30 बजे चलेगी.

03679 राजगीर-आनंद विहार 12, 15 व 18 नवंबर को राजगीर से 14.45 बजे, 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर 13, 16 व 19 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12:30 बजे,03764 रक्सौल-सियालदह 14 नवंबर को रक्सौल से 21:00 बजे, 05583 बनमनखी-अमृतसर 12, 16 व 20 को बनमनखी से 06:30 बजे, 05584 अमृतसर-बनमनखी 13,17 व 21 को अमृतसर से 20:35 बजे, 08010 पटना-शालीमार 14 नवंबर को पटना से 15:15 बजे,08112 पटना-टाटानगर 15 नवंबर को पटना से 15:15 बजे से चलेगी.

03359 बरकाकाना-वाराणसी 10 से 17 तक प्रतिदिन बरकाकाना से 03:30 बजे,03360 वाराणसी-बरकाकाना 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन वाराणसी से 07:00 बजे, 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 13 व 16 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 18:15 बजे, 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 14 व 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 14:15 बजे, 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस 12 नवंबर को रक्सौल से 13:00 बजे, 06044 दानापुर-एर्नाकुलम 14 नवंबर को दानापुर से 13:30 बजे, 05755 कटिहार-जम्मूतवी 12 नवंबर को 00:15 बजे, 09755 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस 12 नवंबर, 04577 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस 13 नवंबर को व 01689 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस 14 नवंबर को चलेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें