बिहार के बाढ़ में बड़ा हादसा टला, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन टकरायी
बाढ़ : बिहार में आज बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी.एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों की कुछ बोगियां आपस में टकरा गई. हांलाकि अबतक जान-माल की नुकसान होनी की कोई सूचना नहीं मिली है. नयी दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस जिस पटरी से गुजर रही थी, उसी पटरी से अचानक झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन गुजरने […]
बाढ़ : बिहार में आज बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी.एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों की कुछ बोगियां आपस में टकरा गई. हांलाकि अबतक जान-माल की नुकसान होनी की कोई सूचना नहीं मिली है.
नयी दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस जिस पटरी से गुजर रही थी, उसी पटरी से अचानक झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन गुजरने लगी. इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन को रगड़ती हुई निकल गयी. हालांकि इस दुर्घटना में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
जानकारों का मानना है कि अगर यह वाकया थोड़ा पहले हुआ होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और आपने-सामने दोनों ट्रेन टकरा सकती थीं. जिससे बड़ा हादसा होता और जानमाल की बड़ी क्षति होती.
घटना के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. हालांकि वे अबतक औपचारिक रूप से मीडिया से कुछ नहीं कह रहे हैं. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए परिचालन बाधित हो गया. हालांकि कुछ देर बाद अप लाइन यानी पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. वहीं, डाउन लाइन में यानी क्यूल व हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है.