बिहार : नवादा में हुई दुर्घटना पर रेल राज्यमंत्री ने जताया दुख
नयी दिल्ली : बिहार के नवादा जिले में आज हुई दुर्घटना पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्घटना ऐसे स्थान पर हुई जो न रेल क्रॉसिंग था और न ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग. ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूकता का परिचय देना चाहिए. सिन्हा ने संसद भवन […]
नयी दिल्ली : बिहार के नवादा जिले में आज हुई दुर्घटना पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्घटना ऐसे स्थान पर हुई जो न रेल क्रॉसिंग था और न ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग. ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूकता का परिचय देना चाहिए.
सिन्हा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के साथ नवादा के निकट एक बोलेरो की टक्कर हो गयी. इस स्थान पर तो न रेल क्रॉसिंग था और न ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि इस घटना पर उन्हें गहरा दुख है और वे मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
यह पूछे जाने पर कि हाल ही में यह दूसरी ऐसी रेल दुर्घटना है जो वाहन से टक्कर के कारण हुई, सिन्हा ने कहा कि मैंने पहले ही बताया कि अभी जो दुर्घटना हुई है वहां न रेल क्रॉसिंग था और न ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग. लोगों को इस बारे में जागरूकता का परिचय देना चाहिए और इस तरह से रेल पटरियों को पार नहीं करना चाहिए.