कोरोना के 23 नये मरीज मिले, संख्या हुई 4996 पार
छपरा (सदर). सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस प्रकार सारण में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4996 हो गयी है. जबकि 4645 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है.
छपरा (सदर). सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस प्रकार सारण में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4996 हो गयी है. जबकि 4645 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है.
वर्तमान में जिले में कोरोना से 30 से 40 एक्टिव मरीज है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार 340 एक्टिव मरीजों में से 307 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे है. जिनसे प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से चिकित्सीय सलाह दी जा रही है.
सारण में अभी भी 24 कंटेनमेंट जोन विभिन्न प्रखंडों में घोषित है. साथ ही वहां होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को विशेष चिकित्सीय इलाज व सलाह दी जा रही है. गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों पर विशेष नजर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार वैसी बीमारी जिससे ग्रसित मरीज के कोरोना संक्रमण के बाद जीवन को ज्यादे खतरा की आशंका है. वैसे मरीजों का सर्वे कर विभाग विशेष नजर रखे हुए है.
सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार सारण में 9815 मधुमेह के मरीज, 54 हजार 298 वरीय नागरिकों, जिनकी उम्र 60 से ज्यादा, 18 हजार 245 गर्भवती महिलाओं, 10263 हाइ बीपी, 108 कैंसर के मरीज, 90 हजार 271 पांच साल से नीचे के बच्चे, 2519 हृदय रोगियों, 2602 टीबी के मरीज तथा 589 किडनी के मरीजों को चिह्नित कर उन पर विशेष नजर रखी जा रही है.
posted by ashish jha