जिले में 235 एक्टिव केस, 26 और मिले संक्रमित

औरंगाबाद शहर. जिले में कोरोना की चेन लगातार बढ़ती जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है. शायद ही ऐसा कोई इलाका है जो अब तक कोरोना से अछूता है. वैसे कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 12:45 AM

औरंगाबाद शहर. जिले में कोरोना की चेन लगातार बढ़ती जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है. शायद ही ऐसा कोई इलाका है जो अब तक कोरोना से अछूता है. वैसे कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है.

कोरोना के संक्रमण का लगातार प्रसार होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतते दिख रहे हैं. यही वजह है की प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना की जद में आ रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर 26 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. जिले में जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर कोरोना के संक्रमण की जांच की जा रही है.

जांच का दायरा बढ़ाने के बाद संक्रमित की संख्या भी काफी बढ़ी है. नए 26 मरीजों में से औरंगाबाद के सबसे अधिक मरीज हैं. डीपीएम डॉक्टर कुमार मनोज ने बताया कि मंगलवार को लगभग तीन हजार लोगों का सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच की गई. इसमें से 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. औरंगाबाद के 19, कुटुंबा के एक, नवीनगर के दो, हसपुरा के एक, मदनपुर के एक, ओबरा के एक और रफीगंज के एक लोग संक्रमित मिले हैं.

डीपीएम ने बताया कि जिले में एक लाख 53 हजार 696 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की गई है. इसमें से करीब 3319 मरीज मिले है. हालांकि पूर्व से संक्रमित लोगों में से 3084 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में सामान्य जीवन जी रहे हैं. जिले में वर्तमान में 235 एक्टिव केस है. डीपीएम ने आम लोगों से सजगता बरतने की अपील की है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version