बिहार में थमने लगा ब्लैक फंगस का कहर,पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत, नौ किये गये भर्ती
मंगलवार को आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज के नाक से लेकर मुंह व ब्रेन तक ब्लैक फंगस का संक्रमण फैल चुका था. तीन दिन पहले उसे परिजनों ने आइजीआइएमएस में भर्ती कराया था.
पटना. मंगलवार को आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज के नाक से लेकर मुंह व ब्रेन तक ब्लैक फंगस का संक्रमण फैल चुका था. तीन दिन पहले उसे परिजनों ने आइजीआइएमएस में भर्ती कराया था.
यहां वर्तमान में कुल 105 मरीज फंगस के मरीज भर्ती हैं. तीन नये मरीजों को भर्ती किया गया व एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया. एम्स, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच मिलाकर कुल नौ नये ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती किया गया है.
ब्लैक फंगस के इलाज को मिले 400 एम्फोटेरिसन के इंजेक्शन
आइजीआइएमएस में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को करीब एक सप्ताह बाद 400 डोज एम्फोटेरेसिम बी का इंजेक्शन मिला है. अस्पताल का स्टॉक छह दिनों से खाली पड़ा था. बीएमएसआइसीएल ने सोमवार को औषधि विभाग को इंजेक्शन की दो खेप दी है.
इसके बाद मंगलवार को आइजीआइएमएस इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है. बुधवार से मरीजों के लिए इंजेक्शन सुलभ हो गया है. ब्लैक फंगस का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि इंजेक्शन में गैप नहीं होना चाहिए.
Posted by Ashish Jha