पटना. शहर के दो सेंटरों पर अब 24 घंटे में किसी भी वक्त कोरोना की वैक्सीन लगवायी जा सकती है. ये सेंटर सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे. यहां तीन शिफ्ट में डाॅक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे. मंगलवार दोपहर के बाद करीब चार बजे इसका उद्घाटन हो सकता है.
पहले दिन सीधे यहां आने वालों को वैक्सीन लगायी जायेगी, लेकिन इसके बाद बुधवार से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुक करा कर आने वालों को दिन में और इसके बाद शाम पांच बजे से सीधे आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन दी जायेगी.
इन दोनों सेंटरों पर वर्तमान में रोजाना करीब 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे आने वाले दिनों में बढ़ाया जा सकता है. यहां 18 से 44 आयु वर्ग और 45 प्लस आयु वर्ग को वैक्सीन लगायी जायेगी.होटल पाटलिपुत्र अशोक और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 18 से 44 आयु के लोगों के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन वालों को वैक्सीन दी जायेगी.
18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन सोमवार को 20 लाख से ऊपर चला गया. अब तक राज्य में कुल 20 लाख 25 हजार 492 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
सोमवार को इस आयु वर्ग के 36306 लोगों को दिया गया टीका का डोज भी शामिल है. इधर, राज्यभर में सोमवार को 81741 डोज दिया गया. इसमें 73116 को पहला और 8625 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
Posted by Ashish Jha