18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : एक दर्जन से अधिक जिलों में बिछेगी 33 केवी की 24 नई लाइनें, 60 करोड़ रूपये होंगे खर्च

Bihar : राज्य सरकार ने सूबे में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर एक दर्जन से अधिक जिलों में 33 केवी की 24 नयी लाइनों के बिछाने की मंजूरी दी है.

राज्य सरकार ने सूबे में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर एक दर्जन से अधिक जिलों में 33 केवी की 24 नयी लाइनों के बिछाने की मंजूरी दी है. इन योजनाओं पर करीब 60 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके साथ ही 129.75 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा के चंडी में 100 एमवीए (50 गुणा 2) क्षमता का एक ग्रिड सब स्टेशन, इससे संबंधित ट्रांसमिशन लाइन एवं अस्थावां तथा हरनौत जीएसएस में दो-दो लाइन बे निर्माण की भी मंजूरी मिली है. ऊर्जा विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में इन योजनाओं के लिए राशि का आवंटन किया है.

पुरानी लाइनों पर लोड घटेगा, नये ग्रिडों से निकासी संभव होगी

ऊर्जा विभाग के मुताबिक 33 केवी लाइन में सबसे अधिक छह लाइन नालंदा अंचल को मिली है. इससे नालंदा और नवादा जिलों को फायदा होगा. इसके अलावा सासाराम अंचल में स्वीकृत पांच 33 केवी लाइन का फायदा सासाराम के साथ कैमूर और रोहतास जिलों को मिलेगा. विभाग ने जमुई अंचल के शेखपुरा और भोजपुर अंचल के बक्सर जिलों के लिए भी 33 केवी लाइन की योजनाएं मंजूर की है. नालंदा जिले के लिए स्वीकृत 129.75 करोड़ रुपये की योजना को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के दौरान सहमति बनी थी.

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त लाइनों के निर्माण से पुराने 33 केवी लाइनों पर ओवरलोड में कमी आयेगी. इसके साथ ही 24 घंटे सात दिन बिजली आपूर्ति को लेकर रिंग मेंस सिस्टम का निर्माण और नवनिर्मित ग्रिडों से ऊर्जा की निकासी की भी संभव होगी. रिंग मेंस सिस्टम बनने से एक सब स्टेशन के इलाके में आपूर्ति बाधित होने पर उस इलाके को दूसरे सब स्टेशन से बिजली दी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

इन अंचलों में यहां पर लगेंगी 33 केवी की नयी लाइन :

सासाराम अंचल : मथुरापुर जीएसएस से पीएचइडी पीएसएस तक, खमीदौरा (न्यू कर्मनाशा) जीएसएस से दुर्गावती पीएसएस तक, खमीदौरा (न्यू कर्मनाशा) जीएसएस से मरहिया मोड़ तक, न्यू कर्मनाशा से कुशरिया पीएसएस तक, न्यू कर्मनाशा से इंडस्ट्रियल फीडर तक

भागलपुर अंचल : अमरपुर पीएसएस से चिरैया पीएसएस तक, टोनापत्थर से बेलहर तक

गया अंचल : पैमार पीएसएस से टनकुप्पा पीएसएस तक, बरवाडीह पीएसएस से मोहनपुर पीएसएस तक

नालंदा अंचल : बिजवानपुर पीएसएस से तेतरांवा पीएसएस तक, बेन पीएसएस तक पंचलोवा पीएसएस, डेरा पीएसएस से काशीचक पीएसएस तक, वारिसलिगंज जीएसएस से दरियापुर, भिंडीडीह पीएसएस से सैनिक स्कूल नालंदा टैपिंग प्वाइंट, न्यू पीएसएस बिहारशरीफ (सुपरग्रिड कैंपस) से अस्थावां फीडर टैपिंग प्वाइंट नजदीक सुपरग्रिड बाउंड्री तक

भोजपुर अंचल : दुल्हिनगंज पीएसएस से टैपिंग प्वाइंट कारीसाथ, डुमरावं जीएसएस से नुआंव पीएसएस तक, सोवा पीएसएस से एकरासी पीएसएस तक, कुल्हरिया हॉल्ट से इंडस्ट्रियल फीडर टैपिंग प्वाइंट तक

जमुई अंचल : शेखपुरा जीएसएस से अरियरी पीएसएस, अस्थावां जीएसएस से टॉयघर पीएसएस तक, चेवारा पीएसएस से सिकंदरा पीएसएस

औरंगाबाद अंचल : अंबा जीएसएस से जमुआ पीएसएस तक,

मुंगेर अंचल : साफियाबाद जीएसएस से हैबतगंज पीएसएस तक

ये भी पढ़ें : Gaya News : रिश्वत लेकर आचरण व पासपोर्ट बनवा रही थी महिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें