6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 244 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण करायेंगे मुखिया, राज्य कैबिनेट ने सौंपा अधिकार

राज्य कैबिनेट ने 244 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का अधिकार अब मुखिया को दे दिया है. वित्तीय वर्ष 2012-13 और 2013-14 में इन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण योजना एवं विकास विभाग के अधीन गठित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से कराया जाना था. लेकिन, कुछ कारणों से इनका निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है.

पटना. राज्य कैबिनेट ने 244 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का अधिकार अब मुखिया को दे दिया है. वित्तीय वर्ष 2012-13 और 2013-14 में इन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण योजना एवं विकास विभाग के अधीन गठित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से कराया जाना था. लेकिन, कुछ कारणों से इनका निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है.

पंचायत सरकार भवन दोमंजिला होगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 5920 वर्गफुट है. इन 244 पंचायत सरकार भवनों में से 61 का निर्माण दक्षिण बिहार में और 131 का निर्माण उत्तर बिहार में होगा.

उत्तर बिहार में प्रति पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अनुमानित राशि एक करोड़ 35 लाख 70 हजार 728 रुपये, जबकि दक्षिण बिहार में प्रति पंचायत सरकार भवन की अनुमानित राशि एक करोड़ 16 लाख 97 हजार 881 रुपये की स्वीकृति दी गयी.

इन 244 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण के लिए 2021-22 में कुल 155 करोड़ 87 लाख 95 हजार 983 रुपये, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 155 करोड़, 87 लाख 95 हजार 982 रुपये यानी कुल 311 करोड़ 75 लाख 91 हजार 965 रुपये कैबिनेट ने राज्य योजना मद से मंजूर किये हैं.

इसके अलावा कैबिनेट ने बिहार पंचायत सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत राज्य के 12 परियोजना जिलों में बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा निर्माण कराये जा रहे 330 पंचायत सरकार भवनों में 260 का काम पूरा हो चुका है. शेष लंबित 42 पंचायत सरकार भवनों को पूरा कराने के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति राज्य योजना मद से देने पर सहमति दी गयी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें