बिहार : स्पीकर ने रद्द की जदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज जदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी. जिन चार विधायकों की सदस्यता समाप्त की गयी है, उनके नाम हैं अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह व सुरेश चंचल . इन विधायकों पर यह आरोप है कि इन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान […]
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज जदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी. जिन चार विधायकों की सदस्यता समाप्त की गयी है, उनके नाम हैं अजीत कुमार, पूनम देवी, राजू सिंह व सुरेश चंचल .
इन विधायकों पर यह आरोप है कि इन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से बाहर जाकर वोटिंग की थी. हालांकि इस फैसले पर सवाल उठाते हुए बागी विधायक पूनम देवी ने कहा कि यह फैसला तो पहले से हो चुका था, आज सिर्फ उसकी घोषणा हुई है.
उन्होंने फैसले को बिलकुल गलत बताया और कहा कि यह सबकुछ पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे इस फैसले के खिलाफ अदालत जायेंगे और उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में आयेगा.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पार्टी लाइन से बाहर जाकर वोटिंग करने के मामले में जदयू के चार बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की गयी थी.