बोध गया ब्लास्ट:एनआइए ने संदिग्ध का स्केच जारी किया
बोधगया : बोधगया विस्फोट के नौ दिन बाद मामले की जांच में सफलता के लिए संघर्ष कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)ने आज एक संदिग्ध का भिक्षुवेष वाले दो स्केच जारी किये.एनआईए सूत्रों ने बताया कि ये स्केच मामले की जांच में जारी किये गए पहले स्केच हैं. ये स्केच तीन प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मुहैया करायी गई […]
बोधगया : बोधगया विस्फोट के नौ दिन बाद मामले की जांच में सफलता के लिए संघर्ष कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)ने आज एक संदिग्ध का भिक्षुवेष वाले दो स्केच जारी किये.एनआईए सूत्रों ने बताया कि ये स्केच मामले की जांच में जारी किये गए पहले स्केच हैं. ये स्केच तीन प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मुहैया करायी गई जानकारी के आधार पर जारी किये गए हैं. इन तीनों व्यक्तियों ने गत सात जुलाई को हुए विस्फोट से कुछ ही देर पहले संदिग्ध को वहां देखा था.
संदिग्ध का स्केच तैयार करने में सीसीटीवी फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है. एनआईए ने दोनों स्केच अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. एक स्केच में संदिग्ध ने अपने चेहरे पर हरे रंग की पट्टी बांध रखी है जबकि दूसरा स्केच बिना किसी पट्टी का है.सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बौद्ध भिक्षु का रुप धारण किये संदिग्ध को विस्फोट से कुछ ही देर पहले तड़के साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच संदेहास्पद परिस्थितियों में पवित्र बौद्ध धर्मस्थल के आसपास घूमते देखा गया. एनआईए ने इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज जारी करके संदिग्ध के बारे में सूचना मुहैया कराने की अपील की है.