बिहार के 25 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 6 को गैलेंट्री अवॉर्ड, 17 को मिलेगा सराहनीय सेवा पुलिस पदक, देखें लिस्ट

बिहार के कुल 25 अफसरों व जवानों इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सराहनीय कार्यों और वीरता के लिए पदक दिए जाएंगे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 जनवरी को इसकी घोषणा की है. जानिए इस लिस्ट कौन कौन हैं शामिल

By Anand Shekhar | January 25, 2024 3:33 PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले देश भर के पुलिसकर्मियों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की गई है. इस साल बिहार के कुल 25 अफसरों व जवानों को पदक दिए जाएंगे, जिनमें 6 को वीरता पुलिस पदक (मेडल फॉर गैलेंट्री), दो को विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 17 को सराहनीय (मेरिटोरियस) सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है.

गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए इनका हुआ चयन

गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए एएसआई ज्योति कुमार सिंह, हवलदार दिवंगत विश्वा उरांव, कांस्टेबल शंभु महतो, अपर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार झा, एसआई धर्मेन्द्र पासवान, जूनियर कमांडो बीर बहादुर रोका का चयन हुआ है.

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से आर मलार विझी, अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार और सुनीता कुमारी, इंस्पेक्टर, बिहार को सम्मानित किया जाएगा.

सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिलेगा पुलिस पदक

  • पी कन्नन, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार

  • अशोक कुमार चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक, बिहार.

  • अभय कुमार लाल, पुलिस अधीक्षक, बिहार

  • राजेश कुमार, स्टाफ अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री के निजी सचिव, बिहार

  • रमाकान्त प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक, बिहार

  • दिलीप कुमार दास, हवलदार, बिहार

  • असित कुमार पात्रा, हवलदार, बिहार

  • सोमनाथ उरावं, हवलदार 406, बिहार

  • बिनोद कुमार, सिपाही, बिहार

  • संतोष कुमार पाल, हवलदार 195, बिहार

  • प्रबेज आलम, सहायक उपनिरीक्षक, बिहार

  • प्रेमचंद पासवान, सहायक उपनिरीक्षक, बिहार

  • रोहित कुमार चौपाल, कांस्टेबल 4278, बिहार

  • रवीन्द्र कुमार पासवान, कांस्टेबल 3480, बिहार

  • अशोक राम, कांस्टेबल 3783, बिहार

  • मधु कुमारी, सिपाही 214, बिहार

  • अशोक कुमार सिंह, चालक हवलदार 03, बिहार

दो अलग-अलग घटनाओं के लिए छह को मिला पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री

बिहार के छह पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को दो अलग-अलग घटनाओं में शौर्य दिखाने के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री मिला है. पहली घटना बगहा जिले की है. एएसपी धर्मेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में जुलाई 2020 में दरोगा धर्मेंद्र पासवान और जूनियर कमांडो वीर बहादुर रोका ने जिले के लौकरिया वन क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध की छापेमारी की. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई तथा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गये. कार्रवाई में भारी मात्रा में आधुनिक हथियार, कारतूस, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, नक्सली वर्दी, मोबाइल, लैपटॉप तथा नक्सली साहित आदि बरामद हुआ था.

Also Read: पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल की देखिए PHOTOS, नवनियुक्त आईपीएस ने किया नेतृत्व

गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ कर चार डकैतों को पकड़ा, एक मृता मिला

दूसरी घटना सितंबर 2018 में किशनगंज जिले की है. किशनगंज थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराध कर्मियों ने जूट गोदाम की दीवार फांद कर रात्रि प्रहरी मोहन बोसाक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया और लूटपाट की. डकैती की सूचना पर गश्ती दल में शामिल एएसआइ ज्योति कुमार सिंह के नेतृत्व में हवलदार विश्वा उरांव और सिपाही शंभू महतो ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की. डकैतों के द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी, जिसमें हवलदार विश्वा उरांव को गोली लगी और वो जख्मी हो गये. एएसआइ ज्योति कुमार सिंह और सिपाही शंभू महतो द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी. इसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक डकैत मृत मिला.

Also Read: PHOTOS: भागलपुर में गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल देखिए, DM-SSP ने दी झंडे को सलामी

क्यों दिया जाता है अवॉर्ड

उल्लेखनीय है कि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष रूप से विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन शीलता और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. वहीं, पुलिस पदक (वीरता पुरस्कार) जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशेष बहादुरी के लिए दिया जाता है.

गणतंत्र दिवस पर 1132 लोगों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक

बता दें कि गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version