प्रभात खबर के 25 साल : जीवन के हर पक्ष का दर्पण है प्रभात खबर : देवी

इंटरनेट पर कुछ भी पढ़ने से कभी भी उतनी संतुष्टि नहीं मिलती, जितनी संतुष्टि कागज पर छपे अखबार को पढ़ने में होती है. हिंदी अखबारों में प्रभात खबर की एक अलग पहचान है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2021 9:54 AM

इंटरनेट पर कुछ भी पढ़ने से कभी भी उतनी संतुष्टि नहीं मिलती, जितनी संतुष्टि कागज पर छपे अखबार को पढ़ने में होती है. हिंदी अखबारों में प्रभात खबर की एक अलग पहचान है. यह कहना है भोजपुरी की स्टार गायिका देवी का.

प्रभात खबर को दिये अपने साक्षात्कार में देवी ने कहा कि मुझे तो शुरू से ही ‘प्रभात ख़बर’ सबसे अच्छा लगता है. अब तो प्रभात खबर के पटना एडिशन की 25वीं वर्षगांठ 11 जुलाई को मनायी जायेगी. पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई है.

प्रभात खबर की विश्वसनीयता भी शत-प्रतिशत है. हर विधा के समाचारों के साथ विचार प्रधान लेख, संपादकीय और जीवन के हर पक्ष का दर्पण, यही है ‘ प्रभात खबर ‘.

प्रभात खबर आम लोगों की आवाज है. इसमें समाज के हर वर्ग की समस्याओं और सुविधाओं से जुड़ी खबरें प्रमुखता से छपती रही हैं. यही कारण है कि वह लोगों का िवश्वास जीत पाया है.

और ही फैलता जायेगा

कई बार मेरे सांगीतिक प्रोग्राम को प्रभात खबर ने आयोजित किया है. मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे प्रभात खबर और ही फैलता जायेगा और सभी लोग इसकी खासियत से रू-ब-रू होंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version