प्रभात खबर के 25 साल : सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहा है प्रभात खबर : राजेश

इस माइलस्टोन को तय करने के लिए मैं प्रभात खबर के पाठकों के साथ-साथ इसकी संपादकीय टीम, तकनीशियन टीम और इस पेपर से जुड़े हर एक आदमी को बधाई देता हूं, क्योंकि यह उनकी ही मेहनत है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 8:32 AM

प्रभात खबर का पटना एडिशन अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस माइलस्टोन को तय करने के लिए मैं प्रभात खबर के पाठकों के साथ-साथ इसकी संपादकीय टीम, तकनीशियन टीम और इस पेपर से जुड़े हर एक आदमी को बधाई देता हूं, क्योंकि यह उनकी ही मेहनत है. यह बात फिल्म अभिनेता राजेश कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि प्रभात खबर खबरों को छापने से पहले काफी रिसर्च करता है और सामाजिक मुद्दों को लेकर वह प्रखर और मुखर रहा है.

उसकी कामयाबी का यही कारण है. आगे भी वह कामयाबी की नयी ऊंचाइयों को छुए. आनेवाले सालों में भी वह पत्रकारिता की गरिमा को यूं ही बरकरार रखे, जिससे आम लोगों की ज़िंदगी में प्रभात खबर सुप्रभात लेकर आये.

परिवार जैसा रिश्ता

प्रभात खबर से मेरा रिश्ता पारिवार जैसा है. सिर्फ मेरे एक्टिंग प्रोजेक्ट्स ही नहीं, बल्कि पटना वाले घर पर होने वाली छठ पूजा की खबर को भी प्रमुखता इस अखबार में दी जाती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version