मुजफ्फरपुर से आठ महीने में 250 बाइक चोरी करके सीतामढ़ी में बेचा, सात शातिर गिरफ्तार

Muzaffarpur : शहर से 250 से अधिक बाइक चोरी करके सीतामढ़ी में पांच से दस हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के सात शातिरों को गिरफ्तार किया गया है

By Prashant Tiwari | September 26, 2024 10:20 PM
an image

शहर से 250 से अधिक बाइक चोरी करके सीतामढ़ी में पांच से दस हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के सात शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानेदार शरत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए शातिरों की पहचान औराई थाना के सुंदर खोली निवासी पिंटू साह, अतरार निवासी अनिल साह उर्फ मोनू साह, मो. तनवीर, बेनीपुर बसंत गांव निवासी पंकज सहनी, हथौड़ी थाना के वार्ड नंबर एक निवासी लक्ष्मी कुमार, वार्ड नंबर दो निवासी गणेश कुमार और सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना के चंदौली निवासी धनंजय साह उर्फ मंजय के रूप में किया गया है.

चोरी की पांच बाइक भी बरामद

पकड़ाये शातिरों के ठिकाने से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गयी है. पूछताछ में पकड़ाये शातिरों ने पिछले आठ माह में 250 से अधिक बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सीतामढ़ी जिले का रुन्नीसैदपुर का रहने वाला गैरेज संचालक राजकुमार साह अभी भी फरार चल रहा है. वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

चोरी पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन


एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस बीच बीते 24 सितंबर की शाम घिरनी पोखर के समीप विशेष टीम की ओर से चलायी जा रही चेकिंग के दौरान बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ पिंटु साह और धनंजय साह उर्फ मंजय को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की बाइक अपने घर पर छिपा कर रखे हुए हैं. जिसके पिंटू साह के घर से एक बाइक बरामद किया गया. दोनेां बाइक नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. पिंटू साह के निशानदेही पर चोरी की बाइक के साथ पंकज सहनी, मो. तनवीर को दबोचा गया. तीनों की निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बेलाही स्थित राजकुमार साह के गैराज से चोरी की तीन और बाइक बरामद की गयी. लेकिन, सरगना मौके से फरार हो गया. एएसपी टाउन ने बताया कि पकड़ा गया शातिर पांच से दस हजार रुपये में शहर से चोरी बाइक को बेच देते थे. यहां से चोरी करके बाइक को औराई ले जाते थे. वहां से सीतामढ़ी में बेचा जाता था. छापेमारी टीम में अपर थानेदार राजकुमार , दारोगा प्रवीण कुमार , विक्की कुमार, विष्णु पांडेय, सिपाही नवीन कुमार आदि शामिल थे.

Exit mobile version