Patna: सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 3 महीने में आयुष्मान भारत के तहत की गई 250 सर्जरी
Patna: सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि हम लोगों ने कुल 500 सर्जरी की है, जिसमें 250 ऐसी सर्जरी है जो आयुष्मान भारत के तहत की गई है.
Patna: पटना स्थित सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पिछले 3 महीने में आयुष्मान भारत के तहत करीब 250 सर्जरी की गई. अस्पताल में सितंबर-नवंबर महीने में कुल 500 सर्जरी की गई, जिसमें 250 सर्जरी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान के तहत मुफ्त में की गई.
आयुष्मान भारत के तहत की गई 250 सर्जरी: डॉ. कुमार राजेश रंजन
सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि हम लोगों ने कुल 500 सर्जरी की है, जिसमें 250 ऐसी सर्जरी है जो आयुष्मान भारत के तहत की गई है. कुछ सर्जरी ऐसी हैं जो काफी जटिल थीं, लेकिन फिर भी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को गए. इन सर्जरी में 3 किडनी कैंसर, 8 पेशाब की थैली का कैंसर, 15 लेप्रोस्कोपिक नेफ्रोक्टॉमी, 4 वीवीएफ प्रमुख हैं. इसके अलावा लेप्रोस्कोपिक वीवीएफ यानि बच्चेदानी और यूरिनरी ब्लैडर के बीच बने फिस्टुला की सर्जरी भी की गई है. इनमें ऐसे भी केस हैं, जिसमें गॉल ब्लैडर स्टोन, बच्चेदानी निकालना, यूटेरस फायब्रॉइड, हर्निया, अपेंडिक्स सहित विभिन्न प्रकार की सर्जरी की गई है.
सहयोगियों और अस्पताल कर्मियों की मेहनत का फल
अस्पताल के डायरेक्टर और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने कहा कि हमारे लिए यह हर्ष की बात है. यह हमारे सहयोगियों और अस्पताल कर्मियों की मेहनत का फल है. हम लोग इसी तरह अपना काम जारी रखेंगे ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा मिले.