बिहार के रक्सौल के रास्ते देश में घुसे 10 आतंकी
नयी दिल्ली : बिहार के रक्सौल के रास्ते 10 आतंकियों के देश में घुसने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं. इस खुफिया सूचना के बाद रक्सौल एटीएस और बेंगलुरु एटीएस चौकन्नी हो गयी. इन आतंकियों के तार बेंगलुरु धमाके से भी जुड़े होने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार, इन […]
नयी दिल्ली : बिहार के रक्सौल के रास्ते 10 आतंकियों के देश में घुसने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं. इस खुफिया सूचना के बाद रक्सौल एटीएस और बेंगलुरु एटीएस चौकन्नी हो गयी. इन आतंकियों के तार बेंगलुरु धमाके से भी जुड़े होने की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार, इन आतंकियों द्वारा एनसीआर के फरीदाबाद और गाजियाबाद में विस्फोटक छुपाने की भी खुफिया सूचना है. इस खुफिया सूचना के बाद बिहार पुलिस भी चौकन्नी हो गयी है. इनके खिलाफ अभी और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. नये साल के जश्न पर 31 दिसंबर व एक जनवरी को ये आतंकी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि ये आतंकी टेलीफोन या मोबाइल कॉल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और एसएमएस से अपना काम कर रहे हैं. इस मामले में बिहार के दरभंगा में एनआइए के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
उधर, दिल्ली व एनसीआर में भी जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इन आतंकियों के निशाने पर रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाली जगह हो सकती है. खुफिया एजेंसियों ने इस मामले में एक मोबाइल नंबर ट्रेस किया है, जो बिहार के भोजपुर का है, लेकिन उसका लोकेशन जहानाबाद बताया जा रहा है.