बिहार विधानसभा चुनाव में होगा सत्ता परिवर्तन : मोदी

पटना: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जदयू को सत्ता से हटाने का भाजपा का काम उसके राजद के साथ हाथ मिला लेने से आसान हो गया है. उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पूरे देश में सत्ताविरोधी लहर चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:59 PM

पटना: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जदयू को सत्ता से हटाने का भाजपा का काम उसके राजद के साथ हाथ मिला लेने से आसान हो गया है.

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पूरे देश में सत्ताविरोधी लहर चल रही है और बिहार उसका कोई अपवाद नहीं है. चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन निश्चित ही होगा और सत्तारुढ दल के राजद से हाथ मिला लेने के बाद से भाजपा का काम बहुत आसान हो गया है. ’’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार के पूर्व साथियों के नये बैनर तले प्रस्तावित विलय को महत्व न देते हुए मोदी ने कहा कि इससे चुनावी नतीजे पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि राजद के कथित कुशासन का घाव लोगों के दिमाग में ताजे हैं और वे राज्य में बदलाव के लिए वोट देंगे एवं भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन पर विश्वास जतायेंगे.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में जनादेश हासिल करने के बाद भाजपा उत्साहित है और यह रुख बिहार में नजर आयेगा. उन्होंने जदयू नेता नीतीश कुमार पर 18 महीने पहले राजग से हटकर बिहार में विकास को पटरी से उतार देने एवं राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version