बिहार : फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस में अपराधियों ने चलायी गोली, गश्ती दल का एक जवान शहीद
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में आज फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में कुछ अपराधियों ने गश्त कर रहे स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (एसएपी) के दल पर गोली चला दी. इस घटना में स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे […]
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में आज फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में कुछ अपराधियों ने गश्त कर रहे स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (एसएपी) के दल पर गोली चला दी. इस घटना में स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक उमा शंकर सिंह ने कहा कि एसएपी के दो जवान गश्त के लिए ट्रेन के एस-7 कोच में घुसे. इन जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.
उसी दौरान पूछताछ से घबराये अपराधियों में से एक ने जवानों पर गोली चला दी, जिससे संतोष कुमार नामक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा जवान घायल है. यह घटना बिहार की राजधानी पटना से करीब 70 किमी दूर तड़के तीन बजे के आसपास हुई.एसपी ने बताया कि संभवत: उक्त अपराधी ट्रेन में डकैती करने के इरादे से चढ़े थे.