राजद और जदयू के विलय की खबर पर लालू ने लगायी मुहर, कहा, समझिए विलय हो ही गया

पटना : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आज एक टीवी चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जनता परिवार की एकजुटता के लिए जल्दी ही राजद और जदयू का विलय होगा. उन्होंने कहा कि हम पहले साथ-साथ थे, इसलिए दुबारा एक साथ आने में कोई परेशानी नहीं है. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 2:51 PM

पटना : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आज एक टीवी चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जनता परिवार की एकजुटता के लिए जल्दी ही राजद और जदयू का विलय होगा. उन्होंने कहा कि हम पहले साथ-साथ थे, इसलिए दुबारा एक साथ आने में कोई परेशानी नहीं है.

भाजपा को टक्कर देने और उसकी हवा निकालने के लिए समझिए कि राजद और जदयू का विलय हो ही गया. इस मौके पर लालू यादव ने आरएसएस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह देश को बांटना चाहते हैं. अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे घर वापसी का कार्यक्रम चला रहे हैं, जिससे देश में अल्पसंख्यक भयभीत हैं.

गौरतलब है कि राजद और जदयू के विलय को लेकर कल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने बयान दिया था कि जल्दी ही राजद और जदयू एक हो जायेंगे. नीतीश के कल के बयान पर आज लालू यादव ने मुहर लगा दी है.

लालू यादव से जब पूछा गया कि सुशील मोदी यह कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज की वापसी की तैयारी में आप जुटे हैं और नीतीश कुमार ने कहा है कि जंगल राज की वापसी नहीं होगी, मैं हूं न, तो प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि सुशील मोदी कभी हमारे साथ थे आज हमें बुरा बता रहे हैं. दरअसल सच्चाई यह है कि वे हमारी एकजुटता से डर गये हैं, इसलिए जंगल राज का हल्ला मचा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version