14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस नए साल में बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू होगा भाजपा का पतन : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि भाजपा शासन के तहत नए साल में देश में खुश होने के लिए कुछ नहीं है और पार्टी का पतन इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव से शुरु होगा. प्रसाद ने कहा, हम एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं लेकिन मुझे भाजपा शासन […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि भाजपा शासन के तहत नए साल में देश में खुश होने के लिए कुछ नहीं है और पार्टी का पतन इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव से शुरु होगा.
प्रसाद ने कहा, हम एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं लेकिन मुझे भाजपा शासन के तहत इस समय देश में खुश होने के लिए कुछ नहीं दिखता.
राजद प्रमुख ने आरोप लगाया, जिस तरह भाजपा के शासनकाल में चीजें बदल रही हैं, जैसे गरीबों का धर्मांतरण, मंत्रियों का विपक्षी नेताओं के लिए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना और नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करना, ऐसे में वह दिन दूर नहीं है जब वे तिरंगा को अपने भगवा झंडे से बदल देंगे.
संसदीय चुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी भाजपा की जीत पर प्रसाद ने कहा कि लोगों के भाजपा के झूठे वादों में फंसने के कारण ऐसा हुआ.
उन्होंने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी राज्यों में यह वादा कर मतदाताओं को गुमराह किया कि उन्हें देश में नंबर एक राज्य बना देंगे. उन्होंने सवाल किया, क्या महाराष्ट्र और हरियाणा नंबर एक राज्य बन गए हैं जैसा उन्होंने वादा किया था.
प्रसाद ने कहा कि पुराने जनता परिवार की पार्टियों का विलय कुछ औपचारिकताओं को छोडकर पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, दिल मिल गया तो समझो विलय हो गया, बस अब केवल कागज पर काम बाकी है. प्रसाद ने यह स्वीकार करने से इंकार कर दिया कि नीतिश कुमार ने करोडों रुपए के चारा घोटाले में उन्हें जेल भेजने की साजिश रची. उन्होंने इसके लिए भाजपा नेताओं पर दोष मढा.
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार मेरे खिलाफ याचिकाकर्ता नहीं थे बल्कि यह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद थे जो मेरे खिलाफ अदालत गए थे. प्रसाद ने कहा कि उनके नसीब में जेल जाना था और ‘मैं इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार नहीं मानता.’
उन्होंने दावा किया कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव से भाजपा का पतन शुरु होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में मतों के विभाजन से भाजपा को आम चुनाव में जीत में मदद मिली. उन्होंने चुनाव में राजद को 29 प्रतिशत और जदयू को 19 प्रतिशत मत मिलने को रेखांकित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें