पटना: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश कुमार ने आज आरोप लगाया कि केंद्र उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है.
Advertisement
नीतीश ने कहा, किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है केंद्र सरकार
पटना: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश कुमार ने आज आरोप लगाया कि केंद्र उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. जदयू की राजनीतिक सलाहकार समिति की एक बैठक के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा,‘‘इस अध्यादेश […]
जदयू की राजनीतिक सलाहकार समिति की एक बैठक के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा,‘‘इस अध्यादेश को जल्दबाजी में ‘चोर दरवाजे’ के जरिए लाने की क्या आवश्यकता थी.’’ उन्होंने कहा कि सामान्य रुप से अध्यादेश किसी ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपात स्थिति में लाया जाता है, जिसके लिए संसद की बैठक और विधेयक के पारित होने की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती.
कुमार ने कहा,‘‘संसद के एक सदन ने पहले ही भूमि अधिग्रहण संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है… दो महीने बाद संसद का बजट सत्र होगा जिसमें विधेयक को मंजूरी के लिए रखा जा सकता था.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसका उद्देश्य उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों से औने पौने दाम पर जमीन खरीदना है.
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कुमार ने कहा कि उन्होंने चुनावों के दौरान किसानों के नाम पर वोट मांगे और अब उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनके हितों की अनदेखी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement