पटना. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद कई जिलों के एसपी समेत भारी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है. सरकार ने सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास के एसपी को भी बदल दिया है. बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को सहरसा के एसपी पद से हटाकर बीएमपी का कमांडेट बनाया गया है. राज्य सरकार ने कुल 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
बिहार सरकार ने सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय का ट्रांसफर बीएमपी 16 के कमांडेंट पद पर किया है. वे बीएमपी 14 के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे. मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया गया है. वे बीएमपी 8 के कमांडेंट पद पर तैनात थे. वैशाली के एसपी मनीष को सीआईडी में एसपी बनाया गया है. रवि रंजन कुमार को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है. वे बीएमबी 12 में तैनात थे. सुपौल के एसपी डी.अमरकेश का ट्रांसफर पश्चिम चंपारण के एसपी पद पर किया गया है.
डीआईजी-13 के कमांडेंट शैशव यादव को सुपौल का नया एसपी बनाया गया है. सहरसा में एसपी पद पर तैनात बहुचर्चित अधिकारी लिपि सिंह को बीएमपी-2 डिहरी का कमांडेट बनाया गया है. सहरसा के एसपी पद पर उपेन्द्र नाथ वर्मा की तैनाती की गयी है. वे पश्चिम चंपारण के एसपी पद पर तैनात थे. पटना के यातायात एसपी अनिल कुमार का भी तबादला किया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में ERSS का एसपी बनाया गया है. पूरण कुमार झा को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है.
सरकार ने इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया है. गया के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को बीएमपी-12 को कमांडेट बनाया गया है. आरा सदर के एसडीपीओ हिमांशू को गया का सिटी एसपी बनाया गया है. वही बाढ़ के एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. बीएमपी 16 के कमांडेट पुष्कर आलम को बीएमपी 3 बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है.
Also Read: बिहार में 36 IAS अधिकारियों का तबादला, पूर्णिया समेत 14 जिलों के डीएम बदले
वेटिंग फॉर पोस्टिंग हिमांशू शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11 जमुई का समादेष्टा बनाया गया है. सीआईडी में तैनात तौहिद परवेज को बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर में कमांडेंट बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय ने एआईजी रमन कुमार चौधरी को जमालपुर रेल पुलिस का एसपी बनाया है. बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट विशाल वर्मा को पुलिस मुख्यमालय में एआईजी बनाया गया है. बीएमपी 2 डिहरी की कमांडेट हृदयकांत को बीएमपी 8 बेगूसराय का कमांडेट बनाया गया है.
सरकार ने पटना के तीन एसडीपीओ को बदल दिया है. गया के एएसपी भारत सोनी को बाढ़ का एसडीपीओ बनाया गया है. चकिया, मोतिहारी के एसडीपीओ शरथ आरएस अब पटनासिटी के एसडीपीओ होंगे. वहीं रजौली, नवादा के एसडीपीओ विक्रम सिहाग अब फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ होंगे.