सरजमीनी सेवा देने में 15 जिलाें के 26 अंचलों में हुई लापरवाही, इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

Bihar News: 15 जिलों के 26 अंचलों ने सरजमीनी सेवाओं की रिपोर्ट ही आनलाइन नहीं की थी. सभी 15 जिलों के डीएम को रिपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए पत्र लिखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 10:52 AM

पटना. सरजमीनी सेवा देने में राज्य के 15 जिलाें के 26 अंचलों ने लापरवाही बरती है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इस मामले में नाराजगी जतायी है. लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और संबंधित डीएम को ब्योरा ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये गये हैं. अपर मुख्य सचिव इन अंचलों की समीक्षा करेंगे.

सरजमीनी सेवाओं के तहत अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, लोक भूमि अतिक्रमण, जल निकाय अतिक्रमण भू -लगान वसूली और जमीनी मापी कार्य के प्रगति की समीक्षा अपर मुख्य सचिव स्तर से की गयी थी. इसमें पाया गया कि 15 जिलों के 26 अंचलों ने सरजमीनी सेवाओं की रिपोर्ट ही आनलाइन नहीं की थी. सभी 15 जिलों के डीएम को रिपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए पत्र लिखा गया है.

इन अंचलों ने बरती काम में लापरवाही

नवीनगर, खुदाबंरपुर, नावकोठी, शामोअकहा, कुरहा, चौगाई, गौराबौराम, बथानी, लक्ष्मीपुर, चौसा, ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज, खजौली, लौकाही, हिलसा, पटना सदर, सौरबाजार, मोहनपुर, दिघवारा, मेजरगंज, बैरिया, बेतिया, जोगापट्टी, मंझौलिया, सिकटा.

Next Article

Exit mobile version