15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित, सात को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

Independence day 2022: बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों को सेलेक्ट किया गया है.

बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. बतादें कि केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों को सेलेक्ट किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. इसके साथ ही 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

  • 1- विकास कुमार – SI

  • 2- बैजनाथ कुमार – SI

  • 3- संतोश कुमार सिंह – SI

  • 4- अंजान कुमार – Junior Commando

  • 5- बीमलेश कुमार – Junior Commando

  • 6- राजेश कुमार – Junior Commando

  • 7- इन्द्रदेव कुमार – Junior Commando

इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल

  • 1- नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार

  • 2- श्रीमती सुदेश यादव Inspector of Police

17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

  • 1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

  • 2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

  • 3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

  • 4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

  • 5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

  • 6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

  • 7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

  • 8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

  • 9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

  • 10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

  • 11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

  • 12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

  • 13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

  • 14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

  • 15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

  • 16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

  • 17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें