Bihar: अवैध खनन के मामले में भागलपुर में नवंबर माह में 260 छापेमारी की गयी, करोड़ों रुपये की वसूली हुई
Bhagalpur News: भागलपुर में पत्थर की जब्ती 43541 सीएफटी एवं बांका में 13100 सीएफटी की गयी है. नवंबर में ही वसूली भागलपुर में 1.16 करोड़ एवं बांका में 71.32 लाख रुपये की हुई है.
भागलपुर: आरटीए सचिव मो वारिस खान की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक हुई.इसमें खनन विभाग के प्रदर्शन व कामकाज की समीक्षा की गयी. बैठक में भागलपुर व बांका जिले के खनन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.
भागलपुर में 260 छापेमारी की गयी
खनन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान आरटीए सचिव द्वारा विभाग के कामकाज का विस्तार से विश्लेषण किया गया, जिसमें निर्देश दिया गया कि कार्य की दैनिक प्रगति और जब्ती व दंड नियमित आधार पर प्रशासनिक विभाग के साथ साझा किया जाये. बैठक में अवगत कराया गया कि नवंबर में भागलपुर में 260 छापेमारी की गयी है जबकि, बांका में 80 छापेमारी हुई है.
1.16 करोड़ की वसूली हुई
भागलपुर में 12 एवं बांका में 17 एफआइआर हुए हैं. भागलपुर में 03 व बांका जिले में दो लोगों अरेस्टिंग हुई है. भागलपुर में 97 वाहन एवं बांका 42 वाहन पकड़ा गया है. बालू जब्ती भागलपुर में 16150 सीएफटी एवं बांका में 2600 सीएफटी हुई है. भागलपुर में पत्थर की जब्ती 43541 सीएफटी एवं बांका में 13100 सीएफटी की गयी है. नवंबर में ही वसूली भागलपुर में 1.16 करोड़ एवं बांका में 71.32 लाख रुपये की हुई है. उन्होंने अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं.