मांझी ने मंत्रियों पर उनकी क्षमता पर संदेह जताने का आरोप लगाया
मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों पर उनकी काम करने की क्षमता को लेकर संदेह व्यक्त करने का आज आरोप लगाया और कहा कि वह लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ लोग कहते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, कुछ अन्य […]
मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों पर उनकी काम करने की क्षमता को लेकर संदेह व्यक्त करने का आज आरोप लगाया और कहा कि वह लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ लोग कहते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, कुछ अन्य कहते हैं कि मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा हूं जबकि कुछ अन्य का कहना है कि मैं टी-ट्वेनटी खेल रहा हूं. लेकिन मैं किसी भी संस्करण में खेलूं, मैं अपने वादों को पूरा करुंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सुनिश्चित करुंगा कि मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगी इस तथ्य को स्वीकार करें कि मैं अपने वादों को पूरा करुंगा….’’ मुख्यमंत्री ने जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी ठेकेदारों को 50 लाख रुपए तक के ठेके बिना किसी निविदा के दिए जाएंगे. लेकिन समाज के कमजोर तबकों से किया गया उनका वादा कुछ कैबिनेट सहयोगियों को हजम नहीं हुआ.
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने मांझी के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. कुमार ने कहा, ‘‘ मैं यह तथ्य जाने बिना कोई टिप्पणी नहीं करुंगा कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है…’’ जदयू के प्रदेश प्रमुख बशिष्ठ नारायण सिंह ने भी मुख्यमंत्री के आरोप पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.