मेरे और नीतीश के रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं : मांझी

हाजीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश और उनके बीच मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. हाजीपुर से करीब छह किलोमीटर दूर एक महिला कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में मांझी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के चाणक्य हैं.’’ मीडिया के कुछ हलकों में मांझी को मुख्यमंत्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:49 PM

हाजीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश और उनके बीच मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. हाजीपुर से करीब छह किलोमीटर दूर एक महिला कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में मांझी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के चाणक्य हैं.’’ मीडिया के कुछ हलकों में मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा, मैं थोड़ा फूहड़ जरुर हूं पर सब कुछ समझता हूं.’’ नीतीश और मेरे रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं और मैं नीतीश कुमार के दिखाए रास्ते पर चलकर ही शासन चला रहा हूं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि – "मैं नीतीश द्वारा तय मार्ग पर चल रहा हूं और उनके द्वारा तैयार शासन के रोडमैप को आगे बढा रहा हूं.’’ लोकसभा चुनाव में जदयू की हार पर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर अपने स्थान पर मांझी को बिठाने वाले नीतीश कुमार ने पहले ही इस तरह की खबरों का खंडन किया है. जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी कल एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने साफ किया कि जिस तरह की खबरें मीडिया में आ रही है. वैसी कोई चर्चा पार्टी के अंदर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version