पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण के पौत्र को घायल कर उनके फार्म हाउस से लाखों की संपत्ति की लूट

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला के छोडादानो स्थित प्रथम मुख्यमंत्र्री डा. श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिन्हा के फार्म हाउस पर बीती रात्रि सशस्त्र्र डकैतों ने धावा बोलकर उन्हें घायल करने के साथ दो लायसेंसी हथियार सहित लाखों की संपत्ति लूट ली. रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र पांडेय ने आज बताया कि डकैतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:37 PM

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला के छोडादानो स्थित प्रथम मुख्यमंत्र्री डा. श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिन्हा के फार्म हाउस पर बीती रात्रि सशस्त्र्र डकैतों ने धावा बोलकर उन्हें घायल करने के साथ दो लायसेंसी हथियार सहित लाखों की संपत्ति लूट ली.

रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र पांडेय ने आज बताया कि डकैतों के हमले में रमेश शंकर सिन्हा के हाथ की हड्डी टूट गयी है जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है.उन्होंने बताया कि लूटपाट के क्रम में डकैतों ने सिन्हा के फार्म हाउस से एक रिवाल्वर, एक दोनाली बन्दूक तथा लाखों रुपये मूल्य के जेवरात तथा अन्य सामग्री लुट ली और फरार हो गये.
करीब दो दर्जन की संख्या में फार्म हाउस पहुंचे डकैत मुख्य दरवाजा तोडकर सिन्हा के घर में घुसे थे तथा गृहस्वामी के पुत्र, पुत्रवधु तथा परिवार के अन्य सदस्यों की बांस के फट्टे से पिटाई करने के बाद उन्हें घर के एक कमरे में बंद कर दिया.पांडेय ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद डकैतों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की.उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version