बदहवास मिली युवती, गैंगरेप की आशंका

पटना: राजेंद्रनगर पुल के नीचे 25 वर्ष की एक युवती (निवासी बहादुरपुर, बाजार समिति) बदहवास हालत में पहुंची और रेलवे लाइन पर गिर पड़ी, जिससे उसे चोंटे भी आयीं. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. वह नशे में धुत थी. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी व कदमकुआं पुलिस के सहयोग से उसे पीएमसीएच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 7:56 AM

पटना: राजेंद्रनगर पुल के नीचे 25 वर्ष की एक युवती (निवासी बहादुरपुर, बाजार समिति) बदहवास हालत में पहुंची और रेलवे लाइन पर गिर पड़ी, जिससे उसे चोंटे भी आयीं. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. वह नशे में धुत थी. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी व कदमकुआं पुलिस के सहयोग से उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी भरती कराया गया.

युवती ने पुलिस को इतना ही बयान दिया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने गलत किया है. लेकिन, वह पूरी घटना नहीं बता रही थी. नशे में धुत होने के कारण वह बयान देने में असमर्थ थी. साथ ही हंगामा भी कर रही थी. युवती के इस कथन के बाद गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है.

हालांकि, गैंगरेप के संबंध में फिलहाल किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी व जीआरपी के अधिकारियों ने पीएमसीएच जाकर मामले की छानबीन की. मामले को महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version